दिल्ली विश्वविद्यालय ने 2 दिन बढ़ाया दाखिले का समय

By @sharadraut2/19/2018education

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) मेंं पांचवी कटऑफ लिस्ट के बाद कई कॉलेजोंं द्वारा मेरिट नंंही निकाले जाने से दाखिले के लिए 2 दिन का समय बढ़ा दिया गया है।

कॉलेज प्रशासन अब 30 जुलाई को दोपहर 12 बजे तक दाखिला दे सकते हैंं। इसके अलावा ऑनलाइन फीस जमा करने की तिथि भी बढ़ा दी गई है। अब विद्यार्थी 30 जुलाई को शाम 6 बजे तक फीस जमा कर सकते हैं।29_07_2016-du111.jpg

2

comments