भोपालः रेल्वे प्रशासन ने दीपावली पर्व पर 11 विशेष सूपरफास्ट ट्रेन चलान का निर्णय लिया है। ये सभी गाड़यिा भोपाल मंडल के इटारसी, भोपाल एवं बीना होकर गुजरेंगी।
गाड़ियों के ट्रिप इस प्रकार हैः
- पश्चिम मध्य रेल सूत्रों के अनुसार हबीबगंज से रीवा जाने वाली गाड़ी संख्या 02185 यह 16 से 18 अक्टूबर के बीच तीन ट्रिप लगाएगी।
- रीवा से हबीबगंज आने वाली गाड़ी संख्या 02186 यह 17 अक्टूबर से 19 अक्टूबर के बीच भी तीन ट्रिप लगाएगी वहीं हबीबगंज से रीवा जाने वाली गाड़ी संख्या 02189 यह 20 अक्टूबर से 22 अक्टूबर के बीच तीन ट्रीप और गाड़ी संख्या 02190 रीवा-हबीबगंज जोकि 20 से 22 अक्टूबर के बीच तीन ट्रिप लगाएगी।
- हबीबगंज से पूरी जाने वाली गाड़ी संख्या 01661 यह ट्रेन 03 अक्टूबर से 26 दिसम्बर के बीच 13 चक्कर व पूरी से चलकर हबीबगंज आने वाली गाड़ी संख्या 01662 यह ट्रेन भी 04 अक्टूबर से 27 दिसम्बर के बीच 13 ट्रिप लगाएगी।
- हबीबगंज से पटना जाने वाली गाड़ी संख्या 01657 यह गाड़ी 22 से 29 अक्टूबर के बीच 3 चक्कर तथा पटना से चलकर हबीबगंज आने वाली गाड़ी संख्या 01658 यह 20 से 30 अक्टूबर के बीच 4 ट्रिप लगाएगी।