जय बोलो महावीर स्वामी की... : जिनवाणी

By @mehta7/18/2018india

आप सभी steemians रोज मेरे पोस्ट कलर चेलेंज से बोर हो गए होंगे। सो आज से मै अपनी मात्रभाषा में लिखना शरू कर रहा हूँ। इसलिए आज से मै भगवान महावीर स्वामी के भजन से शुरुआत कर रहा हूँ, आशा है आप सभी को पसंद आएगा ।

जय बोलो महावीर स्वामी की...

Mahaveer ji.jpg

जय बोलो महवीर स्वामी की । घट घट के अन्तर यामी की ।
इस जगती का उद्धार किया । जो आया शरण वो पर किया ।।
जिसने पीर सुनी हर प्राणी की । जय ।

जो पाप मिटाने आया था, भारत को आन जगाया था ।।
उस त्रिशला नन्दन ज्ञानी की । जय ।

प्रभु कुण्डलपुर प्रगटाए थे, ओर तीन ज्ञान संग लाये थे ।।
उस सिद्धार्थ कुल नामी की । जय ।

प्रभु चण्ड कोशिया तार दिया, अरजुन का बेडा पार किया ।।
जिसने तेर सुनी हर चंदना की । जय ।

जिसने स्यादवाद सिद्धान्त दिया, जिसने सब झगड़ा मेट दिया ।।
उस महामोक्ष पद गामी की । जय ।

हो लाख बार प्रणाम तुम्हें, हे वीर प्रभु भगवान तुम्हें ।।
मुनि दर्शन मुगती गामी की । जय ।

जैन भक्ति Steeming

Footer mehta.gif

121

comments