जियो ग्राहक के लिए खुशखबरी

By @mdwakil9/25/2018india

नमस्कार दोस्तों, अगर आप भी जियो यूजर है तो आप के लिए एक अच्छी खबर है।  इंडिया में क्रिकेट के दीवाने ढूंढने नहीं पड़ेंगे सब के सब ही क्रिकेट पसंद करते है।  सायद ही कोई हो जिस को क्रिकेट पसंद नहीं आता वरना सभी लोग क्रिकेट के दीवाने है।  आप को पता है रिलायंस जियो और स्टार इंडिया के बीच 5 साल की पार्टनर्शिप हुई है।  और इस का सीधा फायदा जियो कस्टमर को मिलेगा। 

Image via India.com 

हॉटस्टार में अगर स्पोर्ट्स की लाइव स्ट्रीमिंग देखनी है तो आप को प्रीमियम मेम्बरशिप लेनी पड़ेगी।  जिस की कीमत सायद एक महीने का 200 रूपये है।  लेकिन अब आप के ये पैसे बच सकते है आप के पास अगर जियो का सिम है और प्राइम मेम्बरशिप है तो फिर टेंशन की कोई बात नहीं है उसमे आप को लाइव स्ट्रीमिंग फ्री दी जायेगी।  

इस में टी20, वन डे इंटरनेशनल और टेस्ट मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप फ्री में देख सकते है।  अब आप क्रिकेट लाइव देख सकते हो और इसके लिए आप कोई भी पैसा अलग से नहीं देना होगा। और ये प्लान सायद अगले 5 साल के लिए ही वैल्यूड है।  अब 5 साल बाद क्या होने वाला है ये तो पता नहीं।  

लेकिन तब तक आप दिल खोल कर इस का फायदा उठा सकते है और फ्री में क्रिकेट की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते है।  अपने जियो मोबाइल को टीवी पर चला कर भी आप देख सकते है।  

Image via smartprix.com

जियो हमेशा से कुछ ना कुछ अच्छा ऑफर लाती रहती है। इसलिए मैं केवल जियो का ही इस्तेमाल करता हूँ।  मैं जियो के लिए बहुत ही लॉयल हूँ पहले की टेलीकॉम वालो ने बहुत लूटा है जब से जियो आयी है तब से लूटना कम हुआ है इसलिए मैं केवल जियो पर ही भरोसा करता हूँ।  और जियो से अच्छा अभी के समय में कोई सिम भी नहीं है।   

14

comments