आज एक और घटिया खबर सुन ली मैंने

By @mdwakil9/7/2018india

नमस्कार दोस्तों, आज कल के लोगो में गुस्सा बहुत हो गया है थोड़ा भी सोचते नहीं है और अपने गुस्से को शांत करने की भी कोशिश नहीं करते और गुस्से में दूसरे का नुक्सान पंहुचा देते है।  एक ऐसी ही घटना आज मैंने न्यूज़ में सुनी तो सोचा आप के साथ शेयर करून।  खुले में पेशाब करने को लेकर एक विवाद हो गया उसी में से एक बन्दे ने बीच बचाओ करने आये व्यक्ति का चाक़ू से मार कर हत्या कर दी।   

Image via caerphilly.gov.uk

ये मामला दिल्ली का है वही पे एक पार्क के पास एक बन्दा खुले में पेशाब कर रहा था।  बगल के ही एक बन्दे ने देखा और उसको मना किया।  दोनों में फिर झगड़ा होने लगा इतना में एक व्यक्ति आया और दोनों का झगड़ा शांत करने लगा। 

फिर जो बाँदा खुले में पेशाब कर रहा था उस ने उस बन्दे को चाक़ू मार दी।  बताओ साला एक तो झगड़ा को सुलझा रहा है और गुस्से में उस ने उस बन्दे को ही चाक़ू मार दी और वो बन्दा वही पे मर गया।  खुले में पेशाब करना तो सच में गलत बात है ऐसे में कोई समझा रहा है तो उस से झगड़ा करना और कोई  बीच बचाओ करने आये तो फिर उसी को चाक़ू मर देना।  

Image via fight4change.org.uk

ये कहा का इन्साफ है यार, कैसे कैसे लोग हो गए है दुनिया में साला खुद ही फैसला कर देते है की करना क्या है।  जिस बन्दे के साथ झगड़ा हो रहा था उसको नहीं मारा उसने बल्कि जो बचा रहा था बेचारा वो मारा गया।  

फिलहाल तो मारने वाला फरार हो गया लेकिन बचाने के चक्कर में एक बेचारे की जान चली गयी।  यही वजह है की दूसरे कोई लड़ते रहते है तो बचाने कोई न आता।  सब सोचते है क्यों हम बलि का बकरा बने फालतू में क्यों मुसीबत मोल ले।  ये लोग भी गलत नहीं है साला कही बचाने जाओ और हमे ही उल्टा मारने लगे वो तो फिर कर भी क्या सकते है हम।  

16

comments