भारत बंद का कोई असर नहीं पड़ा

By @mdwakil9/11/2018india

नमस्कार दोस्तों, कल भारत बंद था और भारत बंद क्यों था ये तो हम सब जानते ही है।  कांग्रेस वालो ने बढ़ती पेट्रोल और डीजल की दाम की वजह से  भारत बंद करवाया था।  कल इतना विरोध हुआ और आज फिर से साला मोदी सरकार ने पेट्रोल के दाम बढ़ा दिए।  बताओ यार ये तो हद्द है कम से कम आज तो पेट्रोल के दाम नहीं बढ़ाने थे साला कल ही भारत बंद हुआ था इस वजह से और आज फिर से बढ़ा दिया दाम।  

Image via india.com

दिल्ली और मुंबई में फिर से पेट्रोल के दाम बढे है और अब दिल्ली में पेट्रोल 80.87 रुपए प्रति लीटर और डीज़ल 72.97 रुपए प्रति लीटर हो गया है।  इसी तरह मुंबई में भी पेट्रोल के दाम बढे है और यहाँ की नयी रेट ये रहा पेट्रोल 15 पैसे बढ़कर 88.26 रुपए प्रति लीटर हो गया है।  

और डीजल की बात करे तो इस में भी वृद्धि हुई है। डीज़ल 77.47 रुपए प्रति लीटर हो गया है इस में 15 पैसे की बढ़ोतरी हुई है।  बताओ यार कम से कम आज तो रेट नहीं बढ़ाना चाहिए था ये सरासर गलत है।  

और रुपया में भी आज फिर से गिरवाट देखने को मिली है आज रुपया 72.40 का हो गया है।  कल सुबह देखना 73 पहुंच जाएगा। रुपया हर रोज थोड़ा थोड़ा कमजोर होते ही जा रहा है।  अभी परसो ही मैंने पोस्ट डाला था उसमे 72.10 था और आज फिर से कमजोर हुआ है। 

Screenshot via Google search 

इस महीने के आखरी तक 76 का होने वाला है ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है।  और मुझे भी ऐसा ही लगता है की ये जल्द ही 76 के पार हो जाएगा।  आप सब का क्या कहना है इस पर।     

9

comments