नमस्कार दोस्तों, मेरे दोस्त लोग नैनीताल गए हुए है। यार मेरे दोस्त लोगो ने मुझे कहा था चलो लेकिन मैं जा नहीं सका यार। क्यों की समय ही नहीं था यार अपने काम में बिजी हूँ। कैसे जाता मैं उनके साथ घूमने। बहुत काम है यार मुझे लेकिन गया नहीं इस बात की बहुत दुःख है। घूमने फिरने का मुझे भी बहुत शौख है यार लेकिन क्या करून काम वगेरा भी इतना रहता है की मैं घूम नहीं पाता हूँ। अभी बस सारा ध्यान पैसे कमाने पर दे रहा हूँ। ये फोटो देखो मेरे दोस्त ने भेजा है। सब कमाल का फोटो है बहुत मस्त मस्त जगह है।


कैसा लगा आप को फोटो सब के सब मस्त है न ये फोटो दिन का है। बताओ दोपहर का मौसम ऐसा लग रहा है जैसे की सुबह का मौसम हो। बहुत ही सही जगह है एक बार तो मैं जरूर जाऊँगा। विदेश भी घूमना है लेकिन पहले मैं अपना देश घूमूँगा। उसके बाद ही मैं विदेश घूमने जाऊँगा, पहले अपना देश घूमना है बहुत जगह है हमारे देश में घूमने लायक लेकिन साला अभी पैसे नहीं है। और बिना पैसे के तो ट्रेवल नहीं कर सकते है न भाई लोग। जब तक पैसा नहीं होगा तब तक कैसे ट्रेवल करूँगा। एक बार पैसा हो जाए फिर कोई भी देश कोई भी विदेश नहीं छोडूंगा।




