अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट अगर कोई खिलाड़ी लगातार अच्छा प्रदर्शन करता है तो उसके खेल का स्तर काफी ऊपर बढ़ जाता है। अब तक वनडे क्रिकेट के इतिहास में एकमात्र ऐसा खिलाड़ी है, जिसे लगातार 4 वनडे मैचों में मैन ऑफ़ द मैच का ख़िताब मिला है।
भारत के पूर्व कप्तान और ऑलराउंडर खिलाड़ी सौरव गांगुली उर्फ़ दादा ने यह रिकॉर्ड बनाया है। उन्होंने साल 1997 में पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज में लगातार 4 मैचों में अद्भुत प्रदर्शन करके ये ख़िताब जीते थे।
4 मैचों का प्रदर्शन
इस सीरीज के पहले वनडे में जब भारत के सामने मात्र 117 रन का लक्ष्य था, तब गांगुली ने 86 गेंद में 32 रन की पारी खेली थी। इसके अलावा उन्होंने इस वनडे में 2 विकेट भी चटकाए और मैन ऑफ़ द मैच का ख़िताब जीता। इसके अगले 3 वनडे में भी गांगुली का जबरदस्त ऑलराउंड खेल जारी रहा और वह मैन ऑफ़ द मैच बनते रहे। इस वनडे सीरीज को टीम इंडिया ने 5-0 से जीता और गांगुली को मैन ऑफ़ द सीरीज का ख़िताब मिला।
लगातार 3 मैचों में ख़िताब
गांगुली के अलावा इसी तरह से 9 खिलाड़ी ऐसे भी हैं, जिन्होंने लगातार 3 वनडे में ये पुरुस्कार जीता है। टीम इंडिया के धुरंधर बल्लेबाज सुरेश रैना और पूर्व दिग्गज मोहिंदर अमरनाथ का नाम भी इस रिकॉर्ड में शामिल है।
अमरनाथ ने विश्वकप-1983 के सेमीफाईनल, फाईनल और फिर पाकिस्तान के खिलाफ एक वनडे मैच में लगातार 3 ख़िताब जीते थे। सुरेश रैना ने एशिया कप-2008 के लगातार 3 वनडे मैचों में 101,84 और 116 रन की पारियां खेली थीं, जिसकी वजह से उन्हें ये ख़िताब मिले।