दोस्तों नमस्कार, प्रतिदिन ऐसी रोचक जानकारी के लिए हमें फॉलो करें तथा लाईक करें. दोस्तों जैसा की आप सभी को पता ही होगा की रणबीर कपूर ने अभी शादी नहीं की है. रणबीर कपूर बॉलीवुड के सबसे प्यारे और क्यूट अभिनेता है और एक-से-एक हिट फिल्मों में काम कर चुके हैं. लेकिन आज हम रणबीर कपूर की नहीं बल्कि एक साउथ एक्टर्स की जोकि रणबीर कपुर से शादी करना चाहती है.
वह अभिनेत्री कोई और नहीं बल्कि उसका नाम है कुलप्रीत सिंह जोकि साउथ ही लगभग सभी दमदार फिल्मों में काम कर चुकी है. बता दें कि लोकप्रियता में ये रणबीर से कम नहीं हैं, भले ही उनकी उम्र अभी 27 साल की है परन्तु फिर भी वे काफी खूबसूरत है. इतनी उम्र में उनकी खूबसूरती अभी काफी बरकरार है.
इतनी ही उम्र में उन्होंने साउथ में काफी बड़ा मुकाम हासिल किया है और एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि अगर वो शादी करेंगी तो सिर्फ रणबीर कपुर से. परन्तु साथ में उन्होंने यह भी कहा अगर मुझे मौका मिले तो ही शादी करूँगी. इसी बात से पता चलता है कि साउथ की यह अभिनेत्री रणबीर कपुर को कितना चाहती है.
दोस्तों कमेंट में हमें बताएं कि क्या दोनों को शादी लड़नी चाहिए या नहीं? आपको यह अभिनेत्री केसी लगी. दोस्तों हो सके तो हमारे लिए लाईक करें।