ससुराल वालों ने अपनी ही बहु को धकेला रेप के चुंगल में

By @lolpower9/29/2018crime

हरियाणा से खबर आ रही है कि 12 दिसंबर को एक महिला की शादी एक युवक के साथ हुई थी और इसे कुछ ज्यादा वक्त भी नहीं हुआ बल्कि हम कहे तो 1 महीना भी पूरा नहीं हुआ और खबर यह आ रही है ससुराल में वह रहती थी अपनी ससुराल वालों ने उसके पिता जी को फोन करके बुलाया क्या आपकी बेटी की तबीयत बहुत ही खराब हो गई है जैसे ही पिता जी ने सुना तो

image source
वह फौरन आ पहुंचे बेटी के ससुराल तो क्या देखते हैं कि वह बहुत ही बुरी हालत में पाई गई थी जिसे हम बेहोशी वाली हालत कहते हैं ऐसा उसका हाल था उसे अपने घर ले जाया गया फिर जब मामला सब ठीक हो गया तो बेटी ने अपने पिताजी से पूरी कहानी बता दी और उसके पिताजी ने इनके ऊपर एफ आई आर दर्ज करवा दी है और पिताजी ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी के साथ कुछ लोगों ने मिलकर गैंगरेप किया है और वह भी पूरी तरह से बलात्कार किया है पिताजी के बयान के मुताबिक

image source
उनका कहना है कि शादी के दिन ही उनके ऊपर कोई तांत्रिक आया हुआ था उसने कुछ ऐसी चीज खिलाड़ी जिसकी वजह से वह बेहोश हो गई और फिर किसी हालत में उसके साथ पति के भाई ने और तांत्रिक ने और बहुत सारे लोगों के बिना बताए गए हैं जिन्होंने उनके सपरिवार रेप किया और इसी हालत में वह काफी दिनों में रहे फिर जब होश आया तब उन्हें हो गया टीम के साथ वाकई में रहती हुआ है फिलहाल उनकी जांच चल रही है और पुलिस ने भीख मामला दर्ज कर लिया है आश्वासन दिया है कि अगर यह सही है और यह सिद्ध हो जाती है बात की उन्होंने रेप किया है तो उन्हें कड़ी से कड़ी होता तो सख्त सजा दी जाएगी

20

comments