. अप्रतिम संदेश
बरसात में एक घटना घटी. पेड़ पर से एक घोंसला हवा के थपेडे से अचानक गिर गया. गिर कर भी दोनों मौन बैठे रहे.
चिडा - "सुबह बात करते हैं"
चिडी - "हाँ"
रात गुजरने की राह दोनों देख रहे थे l सुबह का साफ वातवरण देख दोनों खुश हो गये.चिडा जोश से बोला, "क्या हम चले ? फिर से तिनके इकट्ठा करते हैं.
"उसकी आँख में पानी देखकर. चिडा - "अरे पगली रो क्यों रही ?
गिराना उसके हाथ में हैं पर बनाना अपने हाथ में हैं और मदद कि राह देखने के लिये हम इंसान थोडे ही हैं
चल करते हैं शुरुआत👍
और उन दोनो ने ऊँचे आसमान में उड़ान भरी ...