विजय माल्या ने कहा मैं आऊंगा जल्द ही वापस भारत

By @godsteem9/24/2018blog

आजकल विजय माल्या काफी छाए हुए हैं अपने ट्विटर और बेबाक स्टेटमेंट से जी हां विजय माल्या के ऊपर जो भारत में हुआ है यह तो हर कोई जानता है मुझे इसको डिस्कवर करने की जरूरत नहीं है मगर ट्विस्ट इसलिए बढ़ गया है कि विजय माल्या के ऊपर भगोड़ा भगोड़ा कह कर उनके ऊपर कीचड़ उछाला जा रहा है इसी का जवाब देते हुए विजय माल्या के में भगोड़ा नहीं हूं

image source
मैं कल तरीके से गया हूं और मैं बहुत जल्द आने वाला हूं भारत यही सुनकर सारे लोग अचंभा में पड़ गए हैं कि आखिर अब आगे क्या होगा जी हां दोस्तों ऐसा ही कुछ मामला चल रहा है आजकल विजय माल्या के साथ और यह सब देखते हुए लगता यही है कि अब बहुत जल्द माल्या जी भारत आ जाएंगे मगर आप खुद और करो जिसके ऊपर इतने सारे चार्जेस लगे हुए हो और मामला भी धोखाधड़ी का हो और वह भारत आएंगे तो जाहिर सी बात हो नेआरेस्ट कर लिया जाएगा और हाई प्रोफाइल माल्या जी अपने आप को इस तरह हवाले करेंगे पुलिस के यह तो मेरी समझ से बाहर है मगर देखते हैं आगे क्या होता

image source

38

comments