क्या हवाई जहाज को भी ऑटोमोबाइल की तरह भारत सरकार से रजिस्टर करवाना पड़ता है ?

By @digitalop6/28/2018india

दुनिया के सभी नागरिक विमानों में एक विमान पंजीकरण संख्या है। पंजीकरण संख्या ऑटोमोबाइल के लाइसेंस प्लेट नंबर की तरह है। आमतौर पर पंजीकरण संख्या जीवनभर के लिए हवाई जहाज के साथ ही रहती है जब तक कि वह उसी देश में पंजीकृत है। प्रत्येक देश में पंजीकरण संख्या या रजिस्ट्रेशन नंबर 5 अक्षर लंबा अल्फा-न्यूमेरिक कोड होना चाहिए। पहले दो अक्षर देश दर्शाते हैं और अन्य अक्षर उस कंपनी का प्रतिनिधित्व करते हैं जिस पर विमान संबंधित है।
भारत में पंजीकृत या रजिस्टर होने वाले सारे जहाज की पंजीकरण संख्या VT से शुरू होती है।
vtitx.PNG

इस जहाज की पंजीकरण संख्या VTITX है। यंहा VT का सम्बंध भारत देश से हो गया तथा तीसरा अक्षर 'I' यंहा उसकी कंपनी इंडिगो एयरलाइन्स को प्रदर्शित कर रहा है।

VTJBQ.PNG

दूसरी फोटो में जहाज की पंजीकरण संख्या VTJBQ है। यंहा VT का सम्बंध भारत देश से हो गया तथा तीसरा अक्षर 'J ' यंहा उसकी कंपनी जेट एयरवेज को प्रदर्शित कर रहा है।
APJ - Copy.PNG

एयर एशिया एयरलाइन्स ने एक जहाज की पंजीकरण संख्या भारत के पूर्व राष्ट्रपति श्री एपीजे अब्दुल कलाम के नाम से पंजीकृत करवायी है तथा कुछ विमानों की पंजीकरण संख्या भारत के प्रसिद्ध शहरों के नाम से पंजीकृत करवायी है। जैसे VTHYD में HYD हैदराबाद को इंगित कर रहा है इसी प्रकार से VTJPR में JPR जयपुर को इंगित कर रहा है।

मुझे उम्मीद है की अगली बार हवाई यात्रा करते समय आप इन बिन्दुओ को जरूर नोटिस करेंगे।
अगर ब्लॉग पसंद आया हो तो अपवोट और कमेंट करना ना भूले
धन्यवाद

19

comments