हमारे दल के मंदिर में

By @deepweb12/27/2018busy

हमारे दल के मंदिर में
हसीं पत्थर की मूर्त है
मुहब्बत के गुलाबों से
उसे हर दिन सजाते हैं
बिल्ली दे के तमन्नाओं की
हम इस को भी मनातेहैं
और अपने दिल को
इस मूर्त के आगे
हम झुकाते हैं
हमें मालूम है ये बुत
हमें कुछ दे नहीं सकता
मगर फिर भी हमें इस बुत से
हद दर्जा मुहब्बत है

comments