मोदी के सपने को लेकर काशी पहुंची दिव्या दत्ता और मन्नारा

By @cryptobooster8/31/2017life

वाराणसी। बॉलीवुड की मशहूर फिल्म अभिनेत्री दिव्या दत्ता और मन्नारा चोपड़ा आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र काशी में आयोजित स्वच्छता रैली में भाग लेने के लिए पहुंची। यह रैली बनारस के अग्रसेन कन्या महाविद्यालय से शुरू होकर मैदागिन और कबीर मठ तक पहुंची। इस दौरान उनके साथ कालेज की हजारों लड़कियों और काशी के कई लोग भी शामिल हुए। उन्होंने स्वच्छता को लेकर लोगों को संकल्प भी दिलाया।

काशी आना सौभाग्य की बात यह रैली मिनिस्ट्री ऑफ अर्बन डेवलपमेंट मिनिस्ट्री और बृजकिशोर स्टूडेंट एंड डेवलपमेंट सोसाइटी की ओर आयोजित की गई थी। रैली के दौरान दिव्या और मन्नारा ने कहा कि हमारा सौभाग्य हैं की हम देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बाबा विश्वनाथ की नगरी में स्वच्छता से जुड़ी मुहीम में हिस्सा बने। दिव्या ने कहा की वो पीएम मोदी से उनके स्वच्छता अभियान के कारण ही प्रभावित हैं।
काशी में आने पर सबसे पहले बॉलीवुड एक्टर दिव्या दत्ता एयरपोर्ट से होटल और फिर सीधे बाबा काशी विश्वनाथ के दर्शन करने पहुंची। जिसके बाद वह बनारस के राजघाट पर पहल संस्था की गंगा आरती में भी शामिल हुई।दिव्या ने अपने ट्विटर अकाउंट पर अपनी काशी यात्रा की फोटोज भी शेयर की हैं। बता दें की वैसे तो दिव्या ने कई फिल्मो में अपने अभिनय का लोहा मनवाया हैं पर नवाजुद्दीन सिद्दिकी की पिछले हफ्ते रिलीज फिल्म बाबू मोशाय बन्दूकबाज से इन दिनों वह सुर्खियों में हैं।

2

comments