विराट कोहली एडिलेड टेस्ट के बाद बने एशिया के बादशाह

By @brijender12/11/2018steemit

अगर विराट कोहली को एशिया का बादशाह कहा जाए तो इसमें कोई बड़ी बात नहीं क्योकि विराट कोहली को ऑस्ट्रेलिया में जीतने वाली टेस्ट टीम का हिस्सा बनने के लिए सात साल तक इंतजार करना पड़ा। हालांकि, जब उन्होंने सोमवार को ऐसा किया, तो वह ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर 1-0 से बढ़त बनाने में मदद करने वाले पहले भारतीय कप्तान बने।

https://cdn.dnaindia.com/sites/default/files/styles/full/public/2014/12/11/291724-virat-kohli-celebrates-century-at-adelaide-test-afp.png

image source from google

एडिलेड उनका फेवरेट ग्राउंड है. इस मैदान पर उनके अंदर एक अलग सी जान आ जाती है और वो काफी सकरात्मक क्रिकेट खेलते हैं. विराट का ये बयान एक बार फिर सही साबित हुआ. विराट कोहली को एडिलेड से एक बार फिर बड़ा तोहफा मिला. एडिलेड के ग्राउंड पर कोहली के बल्ले से ऐसे रिकॉर्ड निकले हैं जो कोहली के लिए एडिलेड का मैदान इतना खास बनाते है।आज वो सबसे तेज 25 टेस्ट मैच जीतने वाले एशियाई कप्तान बन गए हैं।

Thank you
@brijender

3

comments