कोर्ट में सुनवाई के दौरान जज साहब का फोन आया और कहा कि आपके घर पर चोरी हो गई है

By @bittrexpower8/12/2018story

दोस्तों दिल्ली से खबर आ रही है जज साहब अपनी ड्यूटी के मुताबिक दिल्ली अपने रूटीन के मुताबिक मुकदमें सुन रहे थे और अचानक ही उन्हें एक फोन कॉल आया और उन्होंने फोन उठाया तो उन्हें खबर दी गई को उनके घर में चोरी हो गई है इस बात को देख कर सारे लोग दंग हो गए जज साहब के आधार पर भी कोई हाथ साफ कर सकता है जी हां दोस्तों ऐसा ही हुआ है यहां पर सोचने वाली बात यह है कि जज

Image Source
साहब का फोन इमरजेंसी में बजाना और वह भी कोर्ट की कार्रवाई के दौरान बचना और उन्हें ऐसी खबर देना यकीनन चौंकाने वाली ख़बर उनके लिए थे फिर जज साहब ने अपनी सेक्रेटरी से कहा कि आप घर जाकर हालात देख लीजिए फिर घर जाकर उन्होंने घर के हालात देखें तो पता यह चला कि कोई बड़े सामान की तो चोरी नहीं हुई है बस मोबाइल और घड़ी की चोरी हुई है और किसी सामान की चोरी नहीं कोई

और सबसे ज्यादा चिंता उनको अपने लैपटॉप्स की थी क्योंकि उसके अंदर बहुत ही जरूरी डाक्यूमेंट्स कॉल जरूरी सूचना भरी फाइल्स मगर जैसे आपकी किस्मत अच्छी थी कि चोरों ने उसके ऊपर हाथ नहीं साफ किया और उन्होंने राहत की सांस ली सीसीटीवी फुटेज की मदद से पता किया जाएगा कि आखिर यह चोर लोग कौन थे और यह किस तरह अपनी साजिश को अंजाम दिए इसके ऊपर कारवाई शुरू हो चुकी है

28

comments