15 साल पहले भी इतनी खूबसूरत दिखती थी काजल अग्रवाल, तस्वीरें है बेहद खूबसूरत

By @bikashsmnt9/14/2018entertainment

आज के समय मे बॉलीवुड हो या साउथ इंडस्ट्री, हर जगह खूबसूरत अभिनेत्रियों के बोलबाला रहता है। अभिनेत्रियां अपनी खूबसूरती की वजह से हमेशा सुर्खियों में रहती है आज हम बात करने जा रहे हैं साउथ इंडस्ट्री की सबसे खूबसूरत अभिनेत्री मानी जाने वाली काजल अग्रवाल के बारे में।

15 साल पहले भी इतनी खूबसूरत दिखती थी काजल अग्रवाल, तस्वीरें है बेहद खूबसूरत

दोस्तों, आज के समय में काजल अग्रवाल साउथ इंडस्ट्री में बेहद बड़ा नाम माना जाता है, लोग काजल को बेहद पसंद करते हैं, आज के समय में साउथ इंडस्ट्री और बॉलीवुड इंडस्ट्री में इतना बड़ा नाम बनाना कोई आसान बात नहीं है, काजल अग्रवाल का जन्म मुंबई, महाराष्ट्र, भारत में 19 जून, को हुआ था। आपको बता दें काजल एक साउथ अभिनेत्री बनने से पहले मॉडलिंग करती थी उस दौरान की ये तस्वीरें है।

इस समय तक भी काजल अग्रवाल को बड़ा प्लेफॉर्म नही मिला था, मॉडलिंग के दौरान काजल ने साउथ की छोटी फिल्में भी की थी जो कि ज्यादा चर्चित नहीं हुई। लगातार मेहनत करने से काजल अग्रवाल धीरे धीरे साउथ इंडस्ट्री में उभरती गयी और आज काजल किस मुकाम पर है वो आप खुद देख सकतें है।

काजल अग्रवाल ने साउथ में फ़िल्म डार्लिंग (2010), मिस्टर परफेक्ट (2011), बिज़नमैन (2012), ब्रेंडवानम (2010), नायक (2013), बादाशाह (2013), गोविंदुडू अंडरिवडेले (2014), टेम्पर (2015) जैसी फिल्मों में काम किया उसके बाद मगधीरा जैसी हिट फिल्म ने काजल को अलग मुकाम तक पहुंचा दिया।

आज के समय में काजल अग्रवाल साउथ इंडस्ट्री की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक मानी जाती है और आपको बता दें काजल अग्रवाल कोई भी फिल्म करने के लिए लगभग 2 से 3 करोड रुपए की फीस लेती है, आये दिन काजल की खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती है और इनके फैंस इन तस्वीरों को काफी पसंद भी करते हैं।

comments