Bigg Boss में इस हफ्ते होगी दो वाइल्ड कार्ड एंट्री, एक एक्ट्रेस तो दूसरी मॉडल

By @bhanagese11/9/2017salman

मुंबई।पिछले हफ्ते बिग बॉस से ढिंचैक पूजा के बाहर होने के बाद अब खबरें हैं कि इसमें कुछ वाइल्ड कार्ड एंट्रीज हो सकती हैं। इसकी जानकारी मोनालिसा नाम के ट्विटर हैंडल पर शेयर की गई है। खबरों के मुताबिक, इस बार घर में जिन दो हसीनाओं को एंट्री मिलने वाली है, उनमें पहली हैं एक्ट्रेस जोया अफरोज और दूसरी मॉडल नतालिया काय। कौन हैं जोया अफरोज और नतालिया...

  • जोया अफरोज सलमान खान के साथ उनकी फिल्म 'हम साथ-साथ हैं' में काम कर चुकी हैं। इस फिल्म में वो सलमान की बहन बनीं नीलम की बेटी राधिका का रोल प्ले कर चुकी हैं।
  • ये दूसरा मौका है, जब जोया अफरोज सलमान के साथ काम करने वाली हैं। ये बात अलग है कि इस शो में उनका सामना सलमान से कम ही होगा।
  • इसके अलावा जोया ने फिल्म 'कुछ ना कहो' (2003) में भी चाइल्ड आर्टिस्ट का रोल प्ले किया है।
  • जोया ने 2014 में आई फिल्म 'द एक्सपोज' में भी काम किया है। इसमें उन्होंने चांदनी रजा का किरदार निभाया था। फिल्म में उनके साथ हिमेश रेशमिया भी थे।zoya-cover_151014405.jpg

comments