नशेड़ियों पर पंजाब सरकार ने कसी नकेल

By @amitjangid7/5/2018mgsc

download (1).jpeg

पंजाब में सभी सरकारी भर्ती और प्रमोशन से पहले डोप टेस्ट जरूरी होगा, मुख्यमंत्री Amrinder Singh ने पुलिस के साथ-साथ सभी सरकारी कर्मचारियों की भर्ती के वक्त और प्रमोशन के वक्त भी डोप टेस्ट कराने का आदेश दे दिया है|

images (1).jpeg

मुख्य सचिव को इसके लिए जरूरी अधिसूचना जारी करने के निर्देश दे दिए गए हैं| इस वक्त की बड़ी ख़बर जानकारी दें की सरकारी भर्ती और प्रमोशन से पहले डोप टेस्ट को अनिवार्य कर दिया गया है, जरूरी यहां पर कर दिया गया है पुलिस के साथ सभी सरकारी विभागों में डोप टेस्ट का आदेश दे दिया गया है|

images (2).jpeg

Feel free to leave a comment below.

4

comments