
सफलता के 3 सूत्र है जिनहे मेने निम्न बताया है अगर आप को सफलता पानी है तो आप इन सूत्रों को अपनी जीवन में जरूर उतारे जिससे आप भी सफल हो पाएंगे
1 ). ज़िम्मेदारी
2 ). आभार
3 ). चुनाव
ज़िम्मेदारी :- यह ऐसी चीज है जो दी नहीं जाती केवल ली जाती है मतलब कोई आपको कहे की ये काम करो तो आपको वो बोझ लगे गा लेकिन अगर आप उसे अपनी ज़िम्मेदारी समझ कर करे तो आपको वो बोझ नहीं लगे गा
एक कहानी बताता हूँ एक लड़की 15 साल की एक अपँग लड़के को लेकर वैष्णोदेवी माँ के दर्शन के लिए जा रही थी उसी के साथ एक साधु भी जा रहे थे उनकी पास एक पोटली थी जो वो कंधे पर उठाए हुए थे सब लोग माँ का नाम लेकर चलते जा रहे थे काफी देर चलते चलते साधु बाबा थक गए लेकिन उनके साथ चल रही वो लड़की नहीं थकी क्यूँ की उसने उस अपँग लड़की को वैष्णो देवी माँ के दर्शन करवाना अपनी ज़िम्मेदारी समझी थी । इसलिये ज़िम्मेदारी लेने वाला व्यक्ति हमेशा सफल बनता है ।आभार :- अगर आप की किसी ने मदद की है तो आप उसका आभार व्यक्त करे जिससे आप का मन हल्का होगा और आप की respect भी बढ़ जाएगी ।
आप एक आभार पत्रिका भी बना सकते है जहां पर आप रोज शाम को सोने से पहले आप दूसरे लोगो का आभार व्यक्त करे जिससे आपका मन हल्का होगा आप को चिंता नहीं रहे गी और आप गहराई से चिंतन भी कर सकेंगे ।चुनाव :- यहाँ चुनाव का मतलब राजनीति वाला चुनाव नहीं है यहाँ इसका मतलब है कि आप का division आप को सही समय पर सही चुनाव करना होगा आप को परिस्थितियों को दोष नहीं दे सकते ।
आप किस का चुनाव करते है वो आपके मनः स्थिति पर आधार रखता है तो सबसे पहले आपको आपकी मनः स्थिति को सुधारना होगा ।
आप को आप की परिस्थिति को बदल ना नहीं है आप को आप की मनः स्थिति को बदल ना है जैसे ही आप आपकी मनः स्थिति को बदलेंगे आप की परिस्थितियाँ अपने आप बदल जाएंगी ।
आपकी मनः स्थिति का सीधा असर आपके चुनावों पर पडता है ।
आखिर में एक शेर
“ में लगा रहा था परिस्थितियाँ बदलने को ग़ालिब में लगा रहा था परिस्थितियाँ बदलने को ग़ालिब ।
जिस वक़्त पर मैने मनः स्थिति बदली उसी वक्त पर हे ग़ालिब परिस्थितियाँ भी बदल गई । ”
:- Thanks for reading this blog
If you like this please do
Upvote
If you have any questions do
Comment
Or contect me on Instagram
@the_aghori_king