diyu के एक प्रोफेसर रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया

By @imosco10/4/2018criminal

आजकल धोखाधड़ी के के जितने ज्यादा बढ़ गए हैं क्या पता रोज-रोज की है बातें आदत हो गई है कि सभी सदस्यों के एक प्रोफेसर जो माइल हाई क्वालीफायर और एजुकेटेड माने जाते हैं उनके ऊपर एक शख्स ने आरोप लगाया है कि साढे ₹600000 सिर्फ देखना दिलवाने के घर से उनसे हथिया लिए मामला 2016 से शुरू हुआ उन्होंने दाखिला दिलवाने के लिए 6:30 लाख रुपए की ऑफर की थी जिसे पीड़ित मान भी गया

image source
था उन्होंने सबसे पहले 50 हजार के आसपास रकम उनके बैंक अकाउंट में जमा करवाई थी और बाकी के ₹600000 थे 2 साल के अंदर उन्होंने पैसे तो जमा करवा दिए मगर उन्हें नहीं मिला इसी से नाराज होकर उन्होंने पुलिस खबर कर दी वहां के ऊपर मुकदमा दर्ज कर दिया अब ऐसे कैसे कर दो मैं यह समझ में आता है कि लोग कहते हैं कि शिक्षा हासिल करो उससे आपको सही गलत की पहचान होगी मगर जो शिक्षा

देने के नाम पर ही अपने आप को प्रोफेसर बना बैठे लोगों और वह आम इंसानों से इस तरह ठगी करते हो तो यह कितने अफसोस की बात है अगर यह प्रोफेसर वाकई में मुजरिम है तुमसे ऐसी सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए बल्कि नौकरी छीन लेनी चाहिए ताकि उसे पता चले कि गरीबों का हक मारकर तुमने जो अपने कर्म की है उसका अंजाम भुगतना पड़ेगा

17

comments