पहले मालया फिर नीरव अब है नितिन

By @godsteem9/24/2018scam

नितिन सांडेसरा एक ऐसा नाम है जो आजकल बहुत ही सुर्खियों में आ रहा है जिस तरह सूखे जमा करने में सबसे एक्सपर्ट विजय माल्या और उसके बाद नीरव मोदी अब यह तीसरे भाई साहब है जिन्होंने 5000 करोड़ का चूना लगाकर भारत छोड़ दिया है और पिछली बार की तरह इस बार भी सरकार इन्हें हिरासत में लेने में पूरी तरह नाकाम नजर आ रही है आखिरकार

image source
यह लोग स्कैम कर करके भारत छोड़ किस तरह चले जाते हैं इतनी आसानी से यह बहुत ही बड़ा चिंता का विषय है मगर आइए नितिन जी के बारे में बात की जाए तो वह एक बिजनेसमैन है और वह एक बड़े व्यापारी गुजरात में जाने जाते हैं मगर आजकल बड़े बड़े व्यापारी के लोग इतना बड़ा घोटाला कर देंगे इसके बारे में कोई अंदाजा नहीं लगा सकता फिलहाल खबर यह है कि उनका नाइजीरिया में पता बताया जा रहा है तो पूरी फैमिली के साथ वही भाग गए और भारत सरकार और सीबीआई ने इनके खिलाफ नोटिस जारी कर दिया है और यह भी कोई पुती नहीं हो पाई है सही तरह से कि वह नाइजीरिया में ही है कुछ कहना है मगर भारत सरकार और हमारे इंटेलिजेंस ऑफिसर की कोशिशों से इन तक पहुंचने की हर मुमकिन कोशिश की जा रही है उम्मीद है यह लोग अपनी किए की सजा हमारे ही देश में मिले ताकि इन्हें सजा भुगतने का मजा ही कुछ और नसीब हो

image source

33

comments